थर्ड आई न्यूज@ चित्तौड़गढ़, ओम जैन।।शंभूपुरा।।
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने सीबीआई क्राइम ब्रांच की सूचना पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 129 किलो डोडा चूरा, 2 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की। नशीला पदार्थ विमल गुटखे के बैगों में भरकर छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। तस्करों की कार भी जब्त की गई है।
आईजी (क्राइम) विजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर भैंरुलाल मीणा (32) निवासी शाहपुरा भीलवाड़ा व शंभूलाल धाकड़ निवासी घटाबाव थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच के डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने पारसोली थानाधिकारी को सूचना दी थी। इस पर पुलिस टीम ने घटाबाव स्थित शंभूलाल के मकान पर छापा मारा। मौके से शंकर लाल, शोभालाल धाकड़ व नानालाल धाकड़ फरार हो गए। मौके से शोभालाल धाकड़ की एक कार बरामद हुई है।
0 टिप्पणियाँ