थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा।।
रावतभाटा निवासी 45 वर्षीय महिला ने रविवार को कोटा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उपचार के दौरान दम तौड़ दिया। करीब एक महीने पहले कोरोना संक्रमण की वजह से महिला की तबियत बिगड़ने पर कोटा रैफर किया गया था। महिला की मौत के साथ रावतभाटा में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 11 हो गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार रावतभाटा में कोरोना संक्रमण के अब तक 471 मामलें सामने आए। इनमें 435 लोग संक्रमण को हराने में कामयाब रहे। जबकि संकमण के वजह से 11 लोग अपनी जान गंवा चुके है। वहीं 26 लोग संक्रमण से जंग लड़ रहे है। इनमें एक संक्रमित कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचाररत है। एक-एक संक्रमित रावतभाटा स्थित विक्रमनगर व आरएपीपी अस्प्ताल के कोविड केयर में भर्ती है। बाकी अन्य 23 संक्रमितों को उनके घर पर आइसोलेट किया गया है।
0 टिप्पणियाँ