Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेलर के चपेट में आने से 100 भेड़ों की मौत

थर्ड आई न्यूज@ राजस्थान। उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर सड़क के बीच रहे भेड़ों के झूंड को एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 100 भेड़ो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भेड़ो को हाक रहे चार गड़रियों ने एक तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बरोड़ा चौकी के पास गोकुन्दा की ओर जा रहे तेज ट्रेलर का चालक ढ़लान की वजह से ट्रेलर को नियंत्रित नहीं कर सका। जिससे सड़क के बीच चल रही भेड़ो का झूंड ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फराफ हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ