वेब पोर्टल@रावतभाटा।
रावतभाटा. क्षेत्र में एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर शनिवार को एसीजेएम कोर्ट में वकिलों ने एक दिवसीय हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार किया गया।
इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल शर्मा, अजीज हुसैन, रईस मंसुरी, जान मोहम्मद, जितेन्द्र राठौर, एचएन शर्मा, अर्जुनसिंह, प्रदीप बीलू, बाबूराम, अमीक अहमद, एसी छाबड़ा, भूपेन्द्र, शबनम, पराग, राहुल जैन, विशाल जादौन, स्टाम्प वेंडर सौरभ कक्कड, संजय जेठा व टाइपिस्ट अब्दुल हसीब खान, अब्दुल रहमान, सुभम राठौड़ आदि उपस्थित थे।