Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल, कार्य बहिष्कार


वेब पोर्टल@रावतभाटा।
रावतभाटा. क्षेत्र में एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर शनिवार को एसीजेएम कोर्ट में वकिलों ने एक दिवसीय हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार किया गया। 
इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल शर्माअजीज हुसैन, रईस मंसुरी, जान मोहम्मदजितेन्द्र राठौर, एचएन शर्माअर्जुनसिंह, प्रदीप बीलू, बाबूरामअमीक अहमद, एसी छाबड़ाभूपेन्द्रशबनमपराग, राहुल जैनविशाल जादौन, स्टाम्प वेंडर सौरभ कक्कडसंजय जेठा व टाइपिस्ट अब्दुल हसीब खानअब्दुल रहमानसुभम राठौड़ आदि उपस्थित थे।