रावतभाटा@वेब पोर्टल.
रावतभाटा नगरपालिका की ओर से मंगलवार को शिल्प एवं यांत्रिक कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंति धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कोटा बैरियर चौराहा सेक्टर एक पर हवन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी ने शिरकत करते हुए भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके पूजा अर्चना की। हवन के दौरान मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी। इसके बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने मशीनों व उपकरणों की पूजा अर्चना की। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश देवड़ा, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, तेजराज सिंह चुण्डावत, दिलीप खटीक, संदीप धमनिया, गोपाल सपेला, कस्तूरचंद, शिवचरण, अर्जुन बारेशा, शिवचरण, रतनलाल, परवीन, रूप लाल बारेशा, विजय परमार समेत नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।