Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य अभियंता व अधिक्षण अभियंता ने किया पन बिजलीघर का निरीक्षण, पानी घुसने से बंद हुआ उत्पादन

रावतभाटा पन बिजलीघर का मौका मुआयना व भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हुए अधिकारी।

रावतभाटा@वेबपोर्टल. राणा प्रताप सागर बांध के डाउन स्ट्रीम में स्थित पन बिजलीघर में बांध से छोडा जा रहा पानी घुसने पर विद्युत उत्पादन ठप्प होने के बाद मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता ने मंगलवार दोपहर को पन बिजलीघर का मौका मुआयना किया। पानी घुससे से पन बिजलीघर के जनरेटर पानी में डूब गए थे। जिसका मौका मुआयना करने जयपुर से मुख्य अभियंता मदनलाल शर्मा, उनके तकनीकी सहायक और कोटा से अधीक्षण अभियंता जीएस त्रिवेदी रावतभाटा पहुंचे। जिन्होंने राणा प्रताप पन बिजलीघर के अधिशासी अभियंता संजय पालिवाल से पन बिजलीघर की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द उपकरणों की मरम्मत कर विद्युत उत्पादन शुरू करने के लिए हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में पन बिजलीघर के नियंत्रण कक्ष में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। विधिवत पूजा मुकेश पुरी गोस्वामी ने करवाई। इस दौरान सहायक अभियंता धीरज गुप्ता, संहिता सिंगल, सुरेंद्रकुमार शर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।