-हाड़ा ने अणुनगरी के गंभीर हालात पर जिला कलेक्टर से की चर्चा
![]() |
कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार से चर्चा करते किसान नेता
कमलेन्द्र सिंह हाड़ा। |
रावतभाटा@वेब पोर्टल।
रावतभाटा. क्षेत्र में सोमवार को भैंसरोड़गढ स्कूल में फसे 350 बच्चों को रेस्क्यू अभियान के बाद नगरपालिका लाने के बाद नगरपालिका भवन में जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार से किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाडा ने क्षेत्र में बाढ़ की वजह से तीन दिनों से बिगड़े हालातों को लेकर चिंता जताते हुए चर्चा की। चर्चा के दौरान हाड़ा ने बताया कि परमाणु बिजलीघर की संचालित व निर्माणधीन कई इकाइयां व निर्माणाधीन न्यूक्लियर फ्युल कॉम्प्लेक्स अणु नगरी कहे जाने वाले रावतभाटा में स्थित है। राणा प्रताप सागर बांध से छोडे जा रहे पानी से गत 3 दिनों में रावतभाटा से जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़, कोटा समेत चारों ओर से सड़क संपर्क टूट गया। दुर्भाग्य से परमाणु बिजली घर में किसी प्रकार की आपातकाल स्थिति पैदा हो जाए, तो ऐसे में यहां रहने वाले लोगों का जीवन संकट में पड़ सकता है। यदि रावतभाटा शहर के कोई अचानक कोई गंभीर बीमारी, गर्भवति महिआलाओं को प्रसव के लिए रावतभाटा से बाहर रैफर करना पड़े तो, आवागमन के सभी रास्ते अवरुद्ध होने पर शिघ्र चिकित्सकीय सहायता ना मिलने पर पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। हाड़ा ने कहा कि विश्व विख्यात अणु नगरी में चम्बल नदी पर स्थापित परमाणु बिजलीघरों से भारत देश को विश्व में शक्तिशाली देश बनाने के लिए अपार बिजली उत्पादित करके दी जा रही है और दूसरी ओर खुद रावतभाटावासी तीन दिनों तक बेहाल रहे। बरसात में मौसमी बीमारियों का प्रकोप है, फिर भी शहरवासियों को न पीने का पानी मिला ना ही बिजली। हालांकि नगर पालिका व प्रशासन द्वारा अस्थाई व्यवस्था की गई और आपदा के समय में समय रहते स्थिति से निबटा गया। लेकिन ऐसे हालातों की पुनरावृति ना हो इसके लिए वर्तमान स्थिति को देखते हुए समय रहते सरकार व आरपीपी प्रशासन रावतभाटा को जोड़ने वाली सभी मुख्य सड़कों को डबल लेन करवाते हुए क्षेत्र वासियों के लिए इमरजेंसी संसाधन उपलब्ध करवाएं जाने चाहिए। हाड़ा ने जिला कलेक्टर से कहा कि इन हालतो की रिपोर्ट केंद्र व राज्य सरकार तक करें। शीघ्र ही आरएपीपी प्रशासन प्रबंधन के साथ मीटिंग करके रावतभाटा शहर वासियों के लिए पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ आपातकालीन व्यवस्था पर राजनीति से परे होकर ध्यान दिलवाया जाए।
चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय, उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंन्द्र तिल्लानी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।