रावतभाटा@वेब पोर्टल.
रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बाँध से छोड़े जा रहे पानी से भैंसरोड़गढ़ वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र से स्थित ब्रीज साइड पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। बांध से सत्रह गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। ऐसे में पानी का तेज बहाव पुलिया के कए फीट उपर से होकर गुजर रहा है। जिसकी वजह से यह पुलिया कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। बांध के गेट बंद होने के बाद पुलिया से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडेगा। क्योकि रावतभाटा शहर से लुहारिया, मंडेसरा ग्राम पंचायतों के दर्जनों गाँवों को जोड़ने वाली मुख्य पुलिया पर सैंकड़ो दिन भर लोगों की अवाजाही बनी रहती है। वहीं भैनसरोडगढ़ वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र में भ्रमण के लिए आए पर्यटकों को भी इसी पुलिया से होकर गुजरना पड़ता है। इस पुलिया पर खड़े होकर लोग प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लेते है।