रावतभाटा@वेब पोर्टल। शहर में शनिवार से बाधित चल रही विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर सदर बाजार के व्यापारियों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय पहुंचकर रोष प्रकट किया। व्यापारियों का कहना था कि गत 3 दिनों से विद्युत वितरण व्यवस्था गड़बडाई हुई है। जिसके बाद शहर के कई इलाकों में तो बिजली दी जा रही है, लेकिन बाजार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल ना करके यहां के व्यापारियों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा रहा है। जिसके चलते सभी व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना था कि चम्बल किनारे संचालित ग्रिड सब स्टेशन को अन्यंत्र स्थापित करना चाहिए, ताकि बाँध के गेट खोले जाने पर पानी की वजह से दोबारा ऐसी स्थिति पैदा ना हो सके।
उल्लेखनीय है कि राणा प्रताप सागर बांध के 17 गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी के चलते गत शनिवार को चम्बल नदी किनारे स्थित विद्युत वितरण निगम के जीएसएस की दीवार तोड़कर टूट गई थी। बांध का पानी जीएसएस में प्रवेश करने से पूरे शहर की बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई थी।