रावतभाटा@वेब पोर्टल।
रावतभाटा गत
वर्षों की भांति शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए एनपीसीआईएल के
रावतभाटा परमाणु बिजलीघर द्वारा आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए
छात्रवृत्ति एवं एक बारगी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए छात्रवृत्ति योजना
में 8वी पास विद्यार्थी को 3600 रूपए वार्षिक 10वीं कक्षा तक, 10 वीं के
विद्यार्थी को 6000 रूपए वार्षिक 12 वीं या आईटीआई, डिप्लोमा
कोर्स तक, 12 वीं पास विद्यार्थी को 12000 रुपये (प्रथम डिग्रीकोर्स/बीएससी/बीकॉम/बीए/बीसीए/
बीफार्मा में स्नातक/डिप्लोमा (इंजि.) वाले विद्यार्थियों को) और 18000 रुपये (प्रथम
डिग्रीकोर्स/MBBS@ B-TECH@ BE@ BSc(Engg.) वाले
विद्यार्थियों को ) वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रत्येक कक्षा से तीन
विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। पिछले वर्ष छात्रवृत्ति के लिए चयनित
विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए नया आवेदन करना होगा। एकबारगी
प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में प्रतिभावान विद्यार्थियों को वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक
प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन विद्यार्थियों का चयन किया
जाएगा। जिसमें 3 कक्षा पास विद्यार्थी को 300 रूपये 5 वीं पास को 500 रूपए 8 वीं पास
को 800 रूपये, 10 वीं पास को 1200 रूपये, 12वीं पास
को 1500 रूपये एक बार में दिए जाएगें।
इस योजना
में शामिल विद्यालयों में फार्म उपलब्ध करवा दिए गए है। योजना का लाभ लेने के लिए
इच्छुक अभ्यर्थी को 19 सितम्बर तक आवेदन जमा कराने होंगें। छात्र-छात्राएं नियत
तिथि तक आवेदन फार्म भरकर अपने विद्यालय अथवा अणुछाया कालोनी स्थित मेवाड़
गेस्ट हाऊस में जमा करा सकते है।
इस योजना
हेतु परमाणु बिजलीघर रावतभाटा की इकाई एक व दो के मुख्य अधिक्षक बीबीपी गुप्ता को
छात्रवृत्ति समिति का चैयरमेन बनाया गया है। जिसे क्रियान्वित करने के लिए तीन
उपसमितिया बनाई गई है। इकाई एक व दो से आऱपी सैनी, लालू बुनकर, इकाई तीन व चार से अनिल
अग्रवाल (वरि.प्रचालन अभियंता), शौर्यजीत चैधरी, नगेन्द्र शक्तावत,
केजी पंवार तथा इकाई पांच व छह से एसएन सिंह (वरि. तकनिकी अभियंता), वीएस पाली,
मुकेश कुमार को शामिल किया गया है। इन समितियों द्वारा शीघ्र ही छात्रवृति वितरण किया जाएगा।