वेबपोर्टल@शिवकुमार।
रावतभाटा थाना क्षेत्र में शनिवार रात सेमलिया चौकी के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गया। जिसे परिजन निजी वाहन की सहायता से रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात आठ बजे एकलिंगपुरा निवासी गोपाल मेघवाल (25) परमाणु बिजलीघर से मजदूरी के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इस दौरान सेमलिया चौकी के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस पर उसे रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां उसके हाथ में गंभीर चोट आने पर कई टाँके लगाए गए।