Ticker

6/recent/ticker-posts

कोटा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी सवारी जीप, चालक की मौत

रावतभाटा@वेब पोर्टल.
क्षेत्र में कोटा रोड पर जावरा गांव के आगे मंगलवार शाम कोटा की ओर जा रही सवारी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य सवारियों को मामूली चोटे आई। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार किया गया।
पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान दुधिया हेड़ी निवासी बाबूलाल मेघवाल (29) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जीप चालक बाबूलाल रावतभाटा से सवारियों को जीप में बैठा कर कोटा की ओर जा रहा था। इस दौरान जावरा गांव के आगे घुमावदार मौड़ पर ब्रेक फैल होने से जीप अनियंत्रि होकर पलट गई। चालक बाबूलाल की जीप के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार सवारियों को चोटे आने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उपचार के बाद को उन्हें छूट्टी दे दी। पुलिस ने मृतक का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिओजनों को सुपुर्द करके मामलें में जांच शुरु कर दी।