![]() |
पन बिजलीघर के हाइड्रोलिक स्टोर के पास सड़क किनारे पड़ा मृत मगरमच्छ। |
रावतभाटा@वेबपोर्टल।
रावतभाटा क्षेत्र में राणा प्रताप सागर बांध के पन बिजलीघर के हाइड्रोलिक स्टोर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मगरमच्छ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हाइड्रोलिक स्टोर और चुलिया जल प्रपात के बीच मुख्य सड़क पर गश्ती के दौरान होमगार्ड कर्मियों ने एक मृत मगरमच्छ देखा। जिसे देखने से प्रथम दृष्टया उसके ऊपर वाहन के पहिए का निशान देखा गया। जिस वजह से उसकी मौत होना सामने आ रहा है। मौके से गुजरते वाहन चालकों ने मगरमच्छ के शव को सड़क के बीच से हटाते हुए सड़क किनारे रख दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ करीब 4 फीट लंबा था, जो संभावित नजदीक ही राणाप्रताप सागर बाँध के गेट खोले जाने के बाद चम्बल नदी से निकल कर सड़क पर आ गया था और उसके ऊपर से वाहन गुजरने के उसकी मौत हो गई।