Ticker

6/recent/ticker-posts

बोराव में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस

राजकीय अस्पताल व विद्यालय में फल वितरित करके प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ता।
रावतभाटा@वेबपोर्टल।
भाजपा के मनोज मेवाड़ा ने बताया कि इस अवसर पर बोराव के राजकीय चिकित्सालय में मरीजों और शारदीय बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को फल वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील जैन ने बालिकाओ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुडी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश के लोकतंत्र की खूबसूरती है कि मेहनत व लगन के बल पर आज एक चाय बेचने वाला गरीब मां का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की करते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सभी को प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुडी जानकारी पाकर छात्राएं काफी उत्साहित हुई।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पूरी, दीनदयाल स्मृति मंच महामंत्री व बूथ अध्यक्ष चंदू टेलर, मंडल महामंत्री सुरेश धाकड़, वार्ड पंच लादू तेली, युवा नेता अभिषेक जैन, बूथ अध्यक्ष मनीष गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम राठौड़, गोपाल मंत्री, ओमप्रकाश सेन, भंवर लाल आठमिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।