Ticker

6/recent/ticker-posts

एलएण्डटी पावर की दीवार फांद कर घुसे दो जने सुरक्षा कर्मियो के हत्थे चढ़े, पुलिस को सौंपा

न्यूज पोर्टल@शिवकुमार।
रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की निर्माणाधीन सातवीं, आठवीं इकाई में कार्यरत एलएण्डटी पावर कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा दीवार फांद कर प्रवेश करते दो जनों को सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा। जिसके बाद दोनों जनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि परमाणु बिजलीघर की निर्माणाधीन सातवीं, आठवीं इकाई में कार्यरत एलएण्डटी पावर कंपनी के चिन्मय मुखर्जी ने रिपोर्ट देकर बताया कि थमलाव निवासी राजूलाल भील व आरपीएस निवासी रविप्रताप माली कंपनी के निर्माण क्षेत्र के पीछेबसे दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर गए थे। जिन्हें कंपनी के सुरक्षा कर्मियों व श्रमिकों ने धर दबोचा और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।