रावतभाटा उपखंड की एकलिंगपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में रविवार सुबह जमीन पर अचानक एक फीट चौड़ी और करीब एक किलोमीटर लंबी दरार देखकर ग्रामीण घबरा गए।
जानकारी के अनुसार एकलिंगपुरा ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर के पास घाटी क्षेत्र में अचानक में एक किलोमीटर लंबी दरार देखकर मवेशी चरा रहे ग्रामीण घबरा गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगना शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि दरार की चौड़ाई एक फीट है, जो कहीं कहीं दो से तीन फीट तक भी हो गई है। जमीन में दरार आने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर ग्रामीण यह दरार देखने पहुंच रहे हैं। अचानक से जमीन में आई दरार के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात की वजह से मिट्टी बैठने से यह दरार आई हैं।