Ticker

6/recent/ticker-posts

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार दो जने घायल


दुर्घट्ना में क्षतिग्रस्त बाइक।
रावतभाटा@वेबपोर्टल।
मंडेसरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में रविवार सुबह एक बाइक अनियंत्रित बाइक पेड़ से  जा टकराई जिससे बाइक पर सवार एक युवक व एक छात्र घायल हो गए जानकारी के अनुसार  रविवार सुबह सवा 9 बजे  चैनपुरा निवासी  युवक एक छात्र को बाइक पर बैठाकर मंडेरा की ओर जा रहा था। इस दौरान मंडेसरा के भीम चौराहे के  घुमावदार मोड़ पर  बाइक अनियंत्रित होकर  खेत की चार दीवारी से सटे पेड़ से जा टकराईबाइक सवार युवक को गंभीर चोटे आई। जबकि छात्र को मामूली चोटे आई। दोनों घायलों का मंडेसरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचार किया गया।