Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत पर रखवाली करने गए युवक की तलाई में डूबने से मौत

रावतभाटा@वेबपोर्टल।
रावतभाटा की तंबोलिया ग्राम पंचायत में सोमवार देर रात एक युवक की तलाई में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान तंबोलिया निवासी 42 वर्षीय गोपाल मेघवाल के रूप में हुई है, जो कि देर रात खेत पर गया था। तलाई में डूबने पर उसकी मौत हो गई। मंगलवार को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक के शव को तलाई से बाहर निकलवाया। मृतक के शव को परमाणु बिजलीघर की मोर्चरी में रखवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मृतक मध्य प्रदेश के धनगांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि काफी सालों से अपने परिवार के साथ तंबोलिया में अपने ननिहाल में रहता था।