Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिया पार करते ट्रेक्टर ट्रॉली समेत बहे तीन जने, दो जनों को बचाया, तीसरा लापता

रावतभाटा@पोर्टल।
धांगड़मऊकलां ग्राम पंचायत में रविवार सुबह ब्राह्मणी नदी पर स्थित पुलिया पार करते समय एक ट्रेक्टर ट्रॉली समेत तीन जने नदी में बह गए। जिसमें दो लोगों ने तैरकर खुद की जान बचा ली। लेकिन तीसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है। 
जानकारी के अनुसार ब्राह्मणी नदी उफान पर होने की वजह से पुलिया पर पानी की चादर चल रही थी। फिर भी ट्रेक्टर चालक ने पुलिया से ट्रेक्टर ट्रॉली गुजारने का प्रयास मिया। जिसके चलते ट्रेक्टर ट्रॉली समेत तीनो लोग नदी में बह गए।  जिसके बाद दो जनों ने तैरकर खुद की जान बचाई। जबकि पानी का तेज बहाव होने की वजह से तीसरे व्यक्ति बाहर नहीं आ सका। नदी में बहने वाले व्यक्ति जयपुर निवासी बताया जा रहा है, जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना पाकर भैंसरोड़गढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है,  जिसके बाद लापता युवक की तलाश की जा रही है। बहे युवक को तलाश करने के लिए कोटा से एनडीआरएफ टीम भी बुलाई गई है।  मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी है।