वेबपोर्टल@शिवकुमार
रावतभाटा शहर के थाना परिसर में शनिवार शाम पुलिस व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। आगामी त्योहारों को देखते हुए आयोजित बैठक में पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर प्रसाद दारिया, पुलिस निरीक्षक रामरूप मीणा व एडवोकेट रमेश राघव की उपस्थिति में सदस्यों के साथ उक्त त्योहारों को भाईचारे से मनाने को चर्चा हुई। बैठक में सीएलजी सदस्यों को परिवहन विभाग द्वारा यातायात अधिनियमों में हुए बदलावों को लेकर नियमों को सख्त बनाए बनाते हुए चालान राशियों में हुए परिवर्तनों से आमजन को जागरूक करने की बात कही। वहीं सीएलजी सदस्यों ने क्षेत्र में बेतरतीब खड़े वाहनों से होने वाली परेशानियों समेत अन्य समस्याओं को रखा।