Ticker

6/recent/ticker-posts

बोलेरो गाड़ी में जा घुसा जहरीला कोबरा, रैफरल अस्पताल में भी निकल आया सात फीट लंबा सांप

बोलेरो गाड़ी से निकाला कोबरा सांप।

रावतभाटा में दो अलग-अलग स्थानों पर निकले सात फिट लंबे लंबे सांप निकले की घटनाएं सामने आई है। जिसमे एक घटना में सीआईएसएफ कोलोनी परिसर में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में सात फीट लम्बा कोबरा सांप घुसने पर इलाके में हड़कम्प मच गया। जिसे वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम के मोहम्मद आसीफ मोहम्मद आसीफ, हरपाल सिंह तथा विजय सोलंकी ने आधे घंटे रेस्क्यू चलाकर कोबरा पकड़ने के बाद इसे वन क्षेत्र में छोड़ा। 
रैफरल अस्पताल में निकला सांप।
इसी तरह  रावतभाटा रैफरल अस्पताल के जननी वार्ड के स्टोर रूम में भी सात फीट लम्बा सांप घुसने की सूचना पर  चिकित्साकर्मियों व मरीजों में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे वन्य जीव प्रेमी आमीर ने सांप पकड़ कर इसे वन क्षेत्र में ले जा कर सुरक्षित छोड़ दिया।