![]() |
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम के नासीर द्वारा पकड़ा गया सांप। |
रावतभाटा नगर में मंगलवार सुबह कोटा बेरियर चौराहे पर एक घर की रसोई में पांच फीट लंबा सांप घुसने से हड़कम्प मच गया। हालांकि यह सांप रेट स्नेक प्रजाति का होने से जहरीला नहीं था। लेकिन इतना लंबा सांप देख कर घर के सदस्य घबरा गए। जिसके बाद वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने सांप को रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार कोटा बेरियर क्षेत्र में रहने वाले शेर अली खान के घर की दीवार में गत दस दिनों से एक सांप छिप कर बैठा हुआ था। मंगलवार सुबह सात बजे यह सांप दीवार से निकल कर घर की रसोई में जा पहुंचा। इस दौरान रसोई में काम करने पहुँची घर की महिलाएं इतना लंबा सांप देख कर घबरा गई। जिसके बाद वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम के मोहम्मद नासीर मौके पर पहुंचे और सांप का रस्क्यू करने के बाद वन कर्मियों की उपस्थिति में सांप को वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा।