रावतभाटा@वेबपोर्टल।
रावतभाटा क्षेत्र के राणाप्रताप सागर बाँध के सत्रह गेट खोल कर छोड़ा जा रहा पानी बाँध के गेट नंबर एक से होते हुए पनबिजली घर में घुस गया। बाँध के बाहर से शनिवार शाम तक बाँध के डाउन स्ट्रीम से पानी पनबिजली घर के मुख्य गेट की दीवार फांद रहा था। लेकिन देर रात तक पनबिजली घर में भारी तादात में पानी घुसने पर ऐतिहात बरतते हुए खुद की सुरक्षा के लिए देर रात शिफ्ट में कार्य करने पहुंचे अधिकारियों समेत सभी कर्मचारियों ने पन बिजलीघर खाली कर दिया और सभी बाँध की पुलिया के एक नंबर गेट के पास जा पहुंचे। ऐसे में पन बिजलीघर पर विद्युत उत्पादन कार्य बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब पनबिजलीघर की ओर स्थित बाँध के गेट बंद होने के बाद ही पन बिजलीघर में विद्युत उत्पादन शुरू किया जाएगा।