![]() |
रावतभाटा में एक घंटे में ही आग की तरह फैल कर वायरल हुआ फोटो। |
रावतभाटा@वेबपोर्टल।
रावतभाटा क्षेत्र में कोटा बेरिया चौराहे पर स्थित एक गाय बछड़े की प्रतिमा के ठीक नीचे खड़ी एक गाय द्वारा बछड़े को दूध पिलाने का फोटो शहर में मात्र एक घंटे में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह फोटो सोमवार रात को कोटा बैरियर चौराहे पर खड़े कुछ युवकों ने लिया था। इस फोटो में एक सफेद गाय अपने बछड़े को दूध पिलाती दिख रही है। इस गाय बछड़े के ठीक ऊपर एक प्रतीकात्मक गाय व बछड़े की प्रतिमा स्थित है। जिसमें भी एक गाय अपने सफेद बछड़े को दूध पिलाती दिख रही है। फोटो खींचे जाने के करीब एक घंटे में ही सोशल मिडिया पर शहर में आग की तरह फैल गया। व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगातार शेयर किए जा रहे इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है।