वेबपोर्टल@शिवकुमार
रावतभाटा थाना क्षेत्र की बडोदिया ग्रामपंचायत क्षेत्र में पुलिस ने एक जने को अवैध शराब परिवहन के मामले में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को एक महीने में ही अवैध शराब परिवहन के आरोप में दूसरी बार जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि बडोदिया खाल के पास से बम्बोरी निवासी रामदयाल मीणा को मोटरसाइकिल पर शराब ले जाते हुए पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर उससे अवैध देशी शराब के 80 पव्वे जब्त किए। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।