![]() |
परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय की मोर्चरी में परिजनों से जानकारी लेते हुए पुलिसकर्मी। |
रावतभाटा@वेब पोर्टल।
रावतभाटा के सेंटाब में राजकीय महाविद्यालय के पास स्थिति एक तलाई में नहाने के दौरान पैर फिसलने से 15 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सांखलो का ढूंढा निवासी पिंकी (15) अपनी अन्य सहैलियों के साथ तलाई पर नहाने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह अत्यधिक गहराई में जाने से डूब गई। मौके पर मौजूद बच्चों ने किशोरी के डूबने की जानकारी उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को तलाई से निकलबाने के बाद परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी के परिजन मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के रहने वाले हैं, जो कि हाल मुकाम बाडोलिया ग्राम पंचायत के सांखलो का ढूंढा गाँव में निवासरत थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।