रावतभाटा@वेबपोर्टल।
रावतभाटा उपखंड और कोटा के बीच कोलीपुरा घाटे पर पहाड़ी क्षेत्र में तेज बरसात की वजह से मिट्टी के कटाव होने से सड़क का एक हिस्सा टूट गया। जिससे 10 चक्का ट्रक और एक पिकअप पहन पलट गए। हालांकि किसी प्रकार के हताहत होने के समाचार नहीं है। मिट्टी का कटाव होने की घटना कोलीपुरा कांटे पर हनुमान मंदिर के पास हुई है। बताया जा रहा है कि तेज बरसात की वजह से पहाड़ी क्षेत्र में मिट्टी का कटाव होने पर सड़क का एक हिस्सा टूट गया। गनीमत रही की सड़क का टूटा हुआ हिस्सा खाई में नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।