रावतभाटा@वेबपोर्टल।
रावतभाटा शहर की विक्रम नगर बस्ती में सोमवार सुबह एक घर के बाहर बने मुर्गी के दड़बे में एक कोबरा सांप घुस गया। कोबरा सांप ने थोड़ी ही देर में एक के बाद एक करके 10 मुर्गियों को जहरीले दंश का शिकार बना मार डाला। वही कोबरा अपनी भूख मिटाने के लिए दो मूर्गी के चूज़ों को भी निगल गया। घर में सदस्यों को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने दड़बे का दरवाजा बंद कर करके वनकर्मियों को इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार विक्रम नगर बस्ती क्षेत्र में रहने वाले रमेश के घर के बाहर स्थित मुर्गी पालने के दड़बे में सोमवार सुबह करीब 5 फीट लंबा कोबरा सांप घुस गया। परिजनों को इस बात का पता चलता इससे पहले कोबरा ने 10 मुर्गियों को मार डाला। इस बीच मुर्गे-मुर्गियों का शोर सुनकर बाहर आ गए। परिजनों ने दड़बे में कोबरा देखा तो वह घबरा गए और उन्होंने दड़बे का दरवाजा बंद कर दिया। इस बीच कोबरा मूर्गी के दो चूज़ों को निगल गया। परिजनों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भैसरोडगढ़ वन्य जीव अभ्यारण के वन कर्मियों ने कोबरा सांप को रेस्क्यू करके पकड़ लिया और अभ्यारण के रिलोकेशन सेंटर पर जंगल में छोड़ दिया।