Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक बिधूड़ी के निर्देश पर भैंसरोड़गढ़ बनेगी स्वच्छ ग्राम पंचायत

रावतभाटा। आज की खबर भैंसरोड़गढ़ ग्राम पंचायत से है, जहां साफ़ सफाई के अभाव में लंबे समय से गंदगी की मार झेल रही भैसरोडगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का बीड़ा विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने उठाया है। भैसरोडगढ़ में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी की समस्याओं से परेशान लोगों ने हाल ही में सरपंच कन्हैयालाल भील को ज्ञापन देकर साफ सफाई करवाने की भी मांग की थी। चारों ओर अत्यधिक गंदगी होने के कारण अधिकाधिक लोग मौसमी बिमारियों की चपेट में आने लगे थे। 
जिसके बाद मामला विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की जानकारी में आया, और उन्होंने पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलवा कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाया है।  
जिसके चलते शुक्रवार को विधायक बिधूड़ी के निर्देश पर ग्राम पंचायत भैंसरोड़गढ़ में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान की शुरुआत पुरानी ग्राम पंचायत भवन के पास सुरजपोल दरवाजे से की गई। जिसमें कांग्रेसजनों, समाज सेवियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। अभियान के अगले चरणों में सफाई कर्मियों से ग्राम पंचायत के अलग-अलग वार्डों में रोजाना साफ़ सफाई करवा कर लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाया जाएगा। जिस पर भैंसरोड़गढ़ वासियों ने विधायक बिधूड़ी का दिल से आभार प्रकट किया है।