Ticker

6/recent/ticker-posts

चार माह बाद मिला मंदिर से चुराया दानपात्र

राशि निकाल कर दानपात्र यहीं छोड़ गए अज्ञात चोर

बुधवार.02, जनवरी 2019
रावतभाटा
मंडेसरा गांव में मंदिर से 5 सौ मीटर दूरी पर झाड़ियों में मिला टूटा हुआ दानपात्र  

रावतभाटा। भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के मंडेसरा गांव के हनुमान मंदिर से चार माह पहले चोरी किया गया दान पात्र टूटी हालात में मंदिर से 5 सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों में मिला।
मंदिर अध्यक्ष घनश्याम धाकड़ के अनुसार गत वर्ष 12 अगस्त को मंडेसरा गांव के के चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर दानपात्र उठा ले गए थे। चोरी की वारदात के चार माह बाद बुधवार सुबह आठ बजे एक चरवाहे को मंदिर से 5 सौ मीटर दूर स्थित कच्ची दीवार के पास झाड़ियों से टूटी हालात में मिला। जिसके बाद ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दानपात्र को कब्जे में लेकर मंदिर में रखवा दिया है। चोरी की इस वारदात के बाद से चोर भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।