ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाएं
रविवार.30, दिसम्बर
रावतभाटा।
रविवार.30, दिसम्बर
रावतभाटा।
उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में दो जने घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना सुबह 09.00 बजे केशरपुरा गांव के पास हुआ। जिसमें धांगड़मऊकलां गांव निवासी एक युवक इंदरमल कंजर (38) मोटरसाइकिल फिसलने से गंभीर घायल हो गया। घायल को रावतभाटा सीएचसी में उपचार के लिए लाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इसी प्रकार दूसरी दुर्घटना रात 07.00 बजे की बताई जा रही है जिसमे क्षेत्र में बाजार की घाटी पर हीना फर्नीचर दुकान के सामने एक बोलेरो कार तथा एक ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई। टक्कर में बोलेरो चालक सकुशल रहा। वही ऑटो रिक्शा चालक सोनू मामूली चोटिल हो गया। टक्कर के बाद सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लग गया।
इस बीच राहगीरों ने ऑटो चालक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।