Ticker

6/recent/ticker-posts

लापरवाही से गई ढाई वर्षीय मासूम की जान

परिजनों ने बंगाली डॉक्टर पर लगाया आरोप
रावतभाटा@वेबपोर्टल:
बोराव क्षेत्र में एक बंगाली चिकित्सक की लापरवाही से ढाई वर्षीय मासूम की जान चली गई ।
बोराव निवासी भैरूलाल ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे रोहित को बुखार आने पर बच्चे को गांव के बंगाली डॉक्टर के पास ले गए, जहां बच्चे को इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया । इसके बाद मासूम की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर बच्चे के परिजन शुक्रवार रात ढाई बजे मासूम को एक निजी वाहन में लेकर रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । चिकित्सक द्वारा जांच के बाद बच्चे  को मृत घोषित किए जाने के बाद मासूम के परिजन रुलाई फुट पड़ी । इसके बाद परिजन मासूम बच्चे के शव को लेकर गांव की ओर निकल गए।

-बड़ा सवाल, जिम्मेदार कौन
कानूनी नियमों की पालना करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जान खतरे में पड़ने का सवाल हो तो यह जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। फिर क्या वजह है कि स्वास्थ्य विभाग के कड़े कानून होने के बाद भी उपखण्ड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भी इलाज के नाम पर दुकानें लगाकर बैठे झोलाछाप चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते है।