15 अगस्त को कचौलिया नाले में बह गए थे दो युवक
रावतभाटा@वेब पोर्टल: थमलाव क्षेत्र में एचसीसी कंपनी के बेस केम्प के पीछे कचौलिया नाले में बुधवार को नहाने के दौरान आए पानी के तेज बहाव में बहे दूसरे युवक का शव पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से कचौलिया नाले से सात किमी दूर चम्बल नदी से ढूँढ़ निकाला। पानी के तेज बहाव में शव बहता हुआ राणा सागर बांध के भराव क्षेत्र की छमब नदी तक पहुंच गया था, जिसे सिविल डिफेंस टीम ने चम्बल गघाट से होते हुए बाहर निकाला। इससे पहले पुलिस गुरुवार सुबह एक अन्य युवक विजय कुमार भट्ट का शव कचौलिया नाले से निकलवा चूकी है। जिसे आरएपीपी की मोर्चरी में रखवा दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम चारभुजा निवासी विजय कुमार भट्ट व चर्च बस्ती निवासी विजय सिंह राठौड़ अपने अन्य दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने आए थे। बरसाती नाले में नहाने के दौरान अचानक आए पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए थे।