Ticker

6/recent/ticker-posts

जुएं पर दांव लगाते पांच जने धरे

रावतभाटा@वेबपोर्टल: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने रविवार को बड़ौदिया गांव से जुएं पर दाव लगाते पांच जनों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस के अनुसार लाडपुरा निवासी अमरलाल पुत्र बनवारी दुर्गालाल पुत्र रवाना को लाडपुरा गांव की निकटस्थ पुलिया के पास से तथा  दिनेश पुत्र चन्द्रशेखर, रामलाल पुत्र ओंकारलाल, मोहनलाल पुत्र गोपाल लाल को बड़ौदिया बस स्टेंड से ताश के पत्तो पर दांव लगाते गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपितों से सट्टे की राशि 1820 रूपये व ताश की गड्डी जब्त की ।