रावतभाटा@वेबपोर्टल: गोपालपुरा ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में नालियों के अभाव में जमा गंदा पानी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार तीन साल पहले ठेकेदार ने सीसी सड़क बनाते समय सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण नहीं करवाया जिससे यहां बारिश का पानी भरा रहता है। इसी स्थान पर पानी की सार्वजनिक टंकी व भगवान राधेकृष्ण का मंदिर भी है। यहां पहुंचने वाले लोगों को यहां जमा गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इस मामलें में ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा का कहना है कि निर्माण कार्य उनके ग्राम पंचायत में पदस्त होने से पहले का है, ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बजट प्रस्तावित करवाकर नालियों का निर्माण करवाया जाएगा ।