Ticker

6/recent/ticker-posts

मेवाड़ मोर्चा की नवीन कार्यकारिणी का गठन

-बेरोजगारी की समस्या को लेकर हुई चर्चा

रावतभाटा@वेबपोर्टल: कुण्डाल क्षेत्र में एकलिगपुरा घाटे के पास बलरामज जाट की अध्यक्षता में मेवाड़ युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया । युवा मेवाड़ मोर्चा के पदाधिकारियों उपस्थिति में रविवार को आयोजित बैठक में मोर्चा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मोर्चा अध्यक्ष बलराम जाट को बनाया गया । इसी प्रकार उपाध्यक्ष नरेंद्रसिह चौहान, कोषाध्यक्ष गिरीराज धाकड, महामन्त्री मुकेश कंजर, संरक्षक हिम्मतसिह, सहसंरक्षक प्रहलाद अहीर, सचिव मोहनलाल, सहायक सचिव छगनलाल, सलाहकार छितरलाल पुरी व गजेंद्र, सह सलाहकार फुलचन्द व संग्राम  गुर्जर, प्रचारमन्त्री पंकज चौधरी, महेन्द्र गुर्जर, नन्दकिशोर, मुरली अहीर, रमेश गुर्जर तथा सदस्य रामचन्द्र, संजय टेलर को बनाया गया ।              इस अवसर पर बैठक में आरएपीपी व एनएफसी प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोजगारो नहीं दिए जाने पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया।