![]() |
विक्रमनगर में तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी । |
रावतभाटा@वेबपोर्टल:शहर के विक्रमनगर में स्थित तरणताल पर चल रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तीन दिवसीय 5 वीं परमाणु तथा अन्तरिक्ष खण्ड अन्तर इकाई तैराकी प्रतियोगिता-2018 का शनिवार को समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि परमाणु बिजलीघर के स्थल निदेशक विजय कुमार जैन रहे। इस अवसर पर उन्होंने तैराकी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाली सीआईएसएफ इकाई की वीएससीसी थुम्बा टीम व टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब टीम के खिलाड़ी उप निरीक्षक शाजी कुरियाकोसे को दिया ।
मुख्य अतिथि जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के महत्वपूर्ण संस्थानों को सीआईएसएफ सजगता से सुरक्षा प्रदान कर रही है । इस तरह के आयोजन बल सदस्यों को फिट रखने में सहायक है। कार्यक्रम के
विशिष्ट अतिथि भारी पानी सयंत्र के महाप्रबंधक आर के गुप्ता तथा परमाणु बिजलीघर की इकाई 5,6 के केन्द्र निदेशक एम श्रीनिवास व इकाई 3,4 के केन्द्र निदेशक आरएम गोडबोले रहे।
तैराकी प्रतियोगिता के रेफरी पीएस चौहान, सुरेंद्र यादव अमित कुमार पाल रहे। डिप्टी कमांडेंट श्री उमेश दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। निरीक्षक एएस सिकरवार, निरीक्षक संजीव कुमार, निरीक्षक बीएस राठौड़, निरीक्षक लक्ष्मी, निरीक्षक पवन कंवर ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहायक कमांडेंट अमित राणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश राठौर ने किया।