रावतभाटा@वेबपोर्टल: शहर के मानवमन्दिर खेल मैदान में रविवार को न्यू फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब और यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया एक दिवसीय फ़ुटबॉल मैच 4-3 के स्कोर की जीत से यूनाइटेड क्लब के नाम रहा । आयोजक टीम न्यू फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष संजय रेठुदिया ने बताया कि मैच के मुख्य अतिथि बिनय मिश्रा, अजय मीणा तथा अतिथि जीपी जोशी, शांतिलाल, रमेश सरोजा रहे जिन्होंने टीम के 16 खिलाड़ियों को फुटबॉल मैच की यूनिफॉर्म वितरित की।
यहां फुटबॉल खिलाड़ी अमर सिंह, शंभू सिंह, श्यामलाल, मदन कुमार, कपिल देवड़ा, राकेश बातरा, अजीत मराठा अरविंद सिंह तोमर, रवि बैरवा, शक्ति रहे ।