![]() |
दुर्घटना में घायल बाइकसवार ब्रजेश बैरागी। |
रावतभाटा@वेब पोर्टल:
क्षेत्र के आरएपीपी प्लांट में कार्यरत एक कंपनी से काम करके घर की ओर लौट रहा एक बाइकसवार श्रमिक बाइक फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे चेचट चंद्रपुरिया निवासी ब्रजेश बैरागी (45) पुत्र कंवरलाल आरएपीपी प्लांट से काम करके अपने घर की ओर लौट रहा था।
थामलाव गांव के पास बाइक फिसलने से वह निचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे झालरबावड़ी ग्रामपंचायत सरपंच पति प्रतिनिधी घायल युवक को अपनी कार में लेकर रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल श्रमिक को कोटा रैफर कर दिया।