Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएसपी दिनेश कुमार का तबादला, नए डीएसपी होंगे यादव

पुलिस कर्मियों ने साफा पहना कर दी विदाई

डीएसपी को साफा पहना स्वागत करते थानाप्रभारी व पुलिसकर्मी

रावतभाटा@न्यूजपोर्टलः

क्षेत्र में चंद माह के लिए स्थानांतरित होकर आए डीएसपी दिनेश कुमार के स्थानान्तरण हो जाने पर गुरुवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों ने उन्हें साफा पहना कर विदाई थी। उल्लेखनीय हैं कि रावतभाटा क्षेत्र में चंद महीनों के लिए आए आरएएस बेच के दिनेश कुमार ने एएसपी बीएस मीणा के निर्देशन में प्रतापपुरा हत्याकांड मामले की गुत्थी एक पखवाड़े में सुलझा कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कानून की सख्ती से पालना करवाई थी। उनके स्थानांतरण के बाद अब यहां के नए डीएसपी दिनेश कुमार यादव होंगे। बताया जा रहा है कि एक ही नाम के कारण प्रशासनिक भूल के चलते दोनों पुलिस अधिकारियों के तबादलों की अदलाबदली हो गई थी।