एक का शव निकाला, दूसरे की तलाश जारी
 |
लापता युवक की तलाश करती पुलिस व सिविल डिफेंस टीम। |
आरएपीपी में कार्यरत एचसीसी कम्पनी के बेस केम्प के पास थामलाव क्षेत्र में बहने वाले कचोलिया नाले में आए पानी के तेज बहाव में बुधवार शाम को दो युवक बह गए।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक 15 अगस्त को अपने दोस्तों संग पिकिनिक मनाने यहां आए थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को विजय कुमार भट्ट (39) व विजय सिंह राठौड़ (32) यहां एचसीसी केम्प के पास बहने वाले कचोलिया नाले पर 6-7 दोस्तों के साथ पिकिनिक मनाने गए थे। नहाते वक्त अचानक नाले में आए पानी के बहाव में दोनों बहते चले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम को अंधेरे की वजह से वहां से लौटना पड़ा। अगले दिन अल सुबह मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा, पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार व थाना प्रभारी चौथमल पुलिस टीम व सिविल डिफेंस के पहुंच गए। जिन्होंने सयुंक्त रेस्कयू अभियान चला कर पानी मे बहे एक युवक विजय कुमार भट्ट का शव ढूंढ निकाला । वहीं पानी में बहे दूसरे युवक विजय सिंह राठौड़ की तलाश के लिए कोटा से सिविल डिफेंस की टीम बुलवाई गई । सारा दिन तलाशने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका। पुलिस ने मृतक विजय कुमार भट्ट का शव परमाणु बिजलीघर की मोर्चरी में रखवा दिया है तथा अगले दिन फिर से रेस्कयू अभियान चला कर दूसरे युवक की तलाश की जाएगी।