Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसीलदार आवास से निकाला 9 फिट लंबा सर्प

रावतभाटा@वेबपोर्टल: क्षेत्र की आरपीएस कॉलोनी में स्थित तहसीलदार निवास के रसोईघर में नो फिट लंबा सर्प गुसने से अफरातफरी मच गई।
गुरुवार दोपहर 12 बजे स्थानीय तहसीलदार श्रीकांत व्यास के आरपीएस स्थित आवास के रसोईघर में नो फिट लंबा रेटल स्नेक प्रजाति का सर्प घुस गया । सूचना मिलने पर वाइल्ड एनिमल रेक्यू टीम के आसिफ व विजय ने मौके पर पहुंच आधे घंटे का रेस्क्यू चलाकर सर्प पकड़कर उसे सब मर्सिबल ब्रीज भैंसरोडगढ़ अभ्यारण वन क्षेत्र में छोड़ा तब लोगों ने राहत की सांस ली।