Ticker

6/recent/ticker-posts

राणाप्रताप सागर 11 तो गांधीसागर 33 फिट खाली

रावतभाटा@वेबपोर्टल: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से राणाप्रताप बांध का जलस्तर मात्र दो दिनों में ही दो फिट की बढ़त के साथ 1145.88 वर्गफीट पर पहुंच गया। गुरुवार को क्षेत्र के 3.20 एमएम बरसात हुई। अब तक क्षेत्र में कुल 694 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है।  बांध भराव क्षमता 1157.50 वर्गफीट के मुकाबले 11 फिट खाली है।  वही मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात के नतीजे गांधीसागर बांध का जलस्तर दो दिनों में छः फिट की बढ़त के साथ 1280.53 वर्गफीट तक पहुंच गया जो कि बांध की भराव क्षमता से 33 फिट खाली है। बुधवार को राणाप्रताप सागर बांध में पानी की आवक 50 हजार 34 क्यूसेक प्रतिघंटा दर्ज की गई थी जो की गुरुवार शाम तक 5 हजार 34 क्यूसेक प्रतिघंटा रह गई।